झूमा बाजार सेंसेक्स 460.37 अंक बढ़कर बंद हुआ

झूमा बाजार सेंसेक्स 460.37 अंक बढ़कर  बंद हुआ

मुंबई
आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की घोषणाओं के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 460.37 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 49661.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.55 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14819.05 के स्तर पर बंद हुआ।


आरबीआई की अहम घोषणाएं
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज समाप्त हो गई है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समिति द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा की। यह वित्त वर्ष 2021-22 की पहली एमपीसी की बैठक थी। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह चार फीसदी पर बरकरार है। एमपीसी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में देश की जीडीपी में 10.5 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया है। पिछली बैठक में भी जीडीपी में 10.5 फीसदी की तेजी का ही अनुमान लगाया गया था।


ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अडाणी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर, यूपीएल, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।