जॉनसन ने जताई आशंका नए स्ट्रेन से हो सकता है मौत का ज्यादा खतरा

जॉनसन ने जताई आशंका नए स्ट्रेन से हो सकता है मौत का ज्यादा खतरा

लंदन
कुछ हफ्ते पहले ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन फैलने से पूरी दुनिया में डर एक बार फिर बैठ गया था। हालांकि, स्टडीज में दावा किया कि यह नया स्ट्रेन सिर्फ संक्रामक ज्यादा है और पहले वाला स्ट्रेन ज्यादा घातक था। अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि इसके कारण मौत का खतरा बढ़ गया हो। उन्होंने यह भी दावा किया है कि देश में दी जा रहीं Pfizer और Oxford-AstraZeneca की वैक्सीन इस स्ट्रेन के खिलाफ कारगर हैं।

'मौत के ज्यादा दर से संबंधित हो सकता है'
जॉनसन ने कहा, 'हमें बताया गया है कि तेजी से फैलने के साथ नए स्ट्रेन के बारे में यह सबूत भी मिल रहे हैं कि मौत के ज्यादा दर से यह संबंधित हो सकता है।' यह नई चेतावनी ऐसे वक्त में सामने आई है जब माना जा रहा था कि हर दिन 4% केस कम हो रहे हैं। उन्होंने साथ में ही यह भी बताया है कि देश में दी जा रहीं दोनों वैक्सीन पुराने के साथ नए स्ट्रेन के खिलाफ भी असरदार हैं। शुक्रवार को जारी किए डेटा के मुताबिक देश में 53.8 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।