जुलाई में 16 मौत के बाद भी ग्वालियर का रिकवरी रेट बेहतर

जुलाई में 16 मौत के बाद भी ग्वालियर का रिकवरी रेट बेहतर

ग्वालियर
कोरोना अब घातक होता जा रहा है। जून महीने तक यहां 270 मरीज पॉजिटिव मिले थे। जुलाई माह में ही यह आकड़ा बढ़कर 1922 तक पहुंच गया। वहीं अब मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जून महीने तक यहां चार मौतेंं ही हुई थी। वहीं इन 31 दिनों में ही 16 और मौतें हो चुकी है। फिर भी राहत की बात यह है कि चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर से ग्वालियर के हालात ठीक है। हमारे यहां का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है। एक महीने में जिस तरह से 16 मरीजों की मौत हुई है अगर लापरवाही बरती गई तो संक्रमण तेजी से पैर पसार सकता है और मरीज चार गुना तक बढ़ सकते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है। उन सभी मरीजों को कोई न कोई पुरानी बीमारी थी। इससे भी वह उभर नहीं सके और कोरोना काल में मौत हो गई।

एक दिन में 191 मरीज भी निकले
कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा एक ही दिन में 191 तक पहुंच चुकी है। यह संख्या 13 जुलाई को निकली थी। इसके बाद हड़कंप मचा और 16 जुलाई को 162 और 15 जुलाई को 121 पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। इन्ही आंकड़ों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या जुलाई में एक साथ बढ़ गई है।