जिदंल की पुष्प प्रदर्शनी 11-13 रायपुरियंश को लुभायेंगे

जिदंल की पुष्प प्रदर्शनी 11-13 रायपुरियंश को लुभायेंगे
रायपुर हर साल का आकर्षण  लगातार नई वेरायटी के साथ बढ़ते ही जा रहा है। अब तो इस प्रदर्शनी का एक प्रकार से रायपुरियंश को बेसब्री से इंतजार रहता है। गांधी-नेहरू उद्यान में पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन 11 से 13 जनवरी तक किया गया है। इस वर्ष जिंदल लगभग 6500 गमलों के साथ 50 वैरायटी के पुष्प की प्रदर्शनी करेगा कई तरह की  प्राकृतिक रूप से आई हुई विपरीत परिस्थितियों  का भी जिक्र किय इस विषय पर श्री प्रदीप टंडन ने कहा कि बारिश होने तथा कम ठंड पड?े के कारण फूलों की तैयारी में कुछ बाधा अवश्य आई है। लेकिन उस बाधा से उबर कर हमारे हमने अपनी तैयारी की है और होने वाले पुष्प प्रदर्शनी में हम लगभग 6500 गमले के साथ और 50 तरह की वैराईटी लेकर इस वर्ष भी रहेंगे। प्रकृति की और सोसाइटी के अध्यक्ष दलजीत बग्गा ने बताया तीन दिवसीय प्रदर्शनी के तहत चार वर्गों में टेरेस गार्डन, छोटे गार्डन, मझौले गार्डन, बड़े गार्डन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान प्रकृति की ओर सोसायटी की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उद्यान प्रेमियों के उद्यानों का अवलोकन किया गया। इस दौरान गार्डन में रंगों के समायोजन, पुष्प विन्यास, गमलों और उसमें लगे पौधों की प्रकृति और उसका अनुपात मौसमी पुष्पों की सजावट जगह का समानुपात में उपयोग, लॉन की प्रकृति रखरखाव का गहराई से अध्ययन तथा अवलोकन किया गया। विजेताओं को प्रदर्शनी के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।