चुनाव आते ही जनेऊ पहनकर हिंदुत्व का ढोंग करने लगते हैं राहुलः योगी

चुनाव आते ही जनेऊ पहनकर हिंदुत्व का ढोंग करने लगते हैं राहुलः योगी

मकराना 
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि चुनाव आते ही राहुल गांधी को हिंदुत्व याद आने लगता है। वह जनेऊ पहनकर हिंदुत्व का ढोंग करते हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। 


योगी ने कहा, 'जिन राहुल गांधी के परदादा कहते थे कि मैं ऐक्सिडेंटली हिंदू हूं वह राहुल गांधी आज जनेऊ पहन खुद को सनातनी हिंदू कह रहे हैं, यह ढोंग है। मंदिर-मंदिर जाकर दिखावा करते हैं कि मैं भी हिंदू हूं। इस पाखंड से यह नहीं साबित होता कि वह हिंदू हैं।' 

'राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को देते हैं संरक्षण' 
लोकतंत्र में आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद के लिए कोई जगह नहीं होती। अपनी हार से बौखलाए कांग्रेस के नेता आज इस देश के अंदर देश के वीर जवानों की शहादत का अपमान कर रहे हैं और नक्सलवादियों और आतंकवादियों का महिमा मंडन कर रहे हैं। योगी ने मकराना में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकवाद को बढ़ावा देती है। राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद और नक्सलवाद को पनपाता है। राज बब्बर का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता कह रहे थे कि नक्सलवादी क्रांतिकारी हैं। इन्हें कौन समझाए? 

'कांग्रेस की सरकार में सिर चढ़कर बोल रहा था आतंकवाद' 
योगी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विभाजन और बंटवारे की राजनीति करती रही है। इसी का परिणाम है कि आतंकवाद सिर चढ़कर बोल रहा था। कांग्रेस सेना के जवानों से कहती थी कि आतंकवादी गोली चलाएं तब चलाना क्या ऐसा संभव है कि सेना आंतकवादियों के गोली चलाने का इंतजार करे? अब ऐसा नहीं है। 

'संकट के समय नानी याद आती है' 
सीएम योगी ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, 'देश में जब कोई संकट आता है तो कांग्रेस और राहुल गांधी को पीड़ित लोगों की पीड़ा नहीं दिखाई देती है। उन्हें पीड़ितों की सेवा की बजाए अपनी नानी याद आती हैं। लोगों को संकट में छोड़कर राहुल गांधी अपनी नानी के पास इटली भाग जाते हैं। वह आपके बीच नहीं रहते हैं। चुनाव आते ही आपके बीच में आ जाते हैं।' 

'कांग्रेस कहती थी संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का
योगी ने हिंदुत्व पर लगातार जोर दिया। उन्होंने कहा, 'हम राम राज्य लाएंगे। किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। सबको बराबरी से सुरक्षा देंगे और संसाधनों का लाभ मिलेगा। हम कोई भेदभाव नहीं कर रहे जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के सभी संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। मैं पूछता हूं अगर मुसलमानों का अधिक है तो देश का हिंदू कहां जाएगा?'