गौरैया पक्षी के संरक्षण के लिए रेडीमेड घोंसला बनाने अनूठी पहल

गौरैया पक्षी के संरक्षण के लिए रेडीमेड घोंसला बनाने अनूठी पहल

विदिशा
गौरैया पक्षी के संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश के विदिशा में वन विभाग ने अनूठी पहल शुरू की। इसके तहत अब सभी सरकारी स्कूल में गौरैया पक्षी के लिए वन विभाग द्वारा रेडीमेड घोंसले लगाए जाने की शुरूआत की गयी है। कच्चे घरों के पक्के मकानों में तब्दील होने के चलते गौरैया पक्षी के आशियाने कम होने पर चिंता जताते हुए जिला वन विभाग ने अनूठी पहल शुरू करते हुए जिले के शासकीय स्कूलों में गौरैया पक्षी को घोंसलों में बसाने के लिए रेडीमेड आशियाने लगाए हैं। इन आशीयानो में तिनका तिनका इकट्ठा कर गौरैया पक्षी  अपने घरोंदे में बसने के लिए इन्हें सजाने में जुट गए हैं। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी वन विभाग द्वारा शुरू की गई गौरैया कुटी आवास योजना जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सार्थक पहल साबित हो रही है। वहीं स्कूली बच्चों में गौरैया पक्षी से जुड़ी खास जानकारियां किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक रूप में भी दी जा रही है। स्कूली बच्चे भी पुराने पीपा  एवं  पुठ्ठे के बॉक्स लकड़ी के खोखे आदि से गौरैया पक्षी के आशियाने बनाने में रुचि दिखा रहे हैं। अभी तक 50 से अधिक घरोंदों में गौरैया बस चुकी है।