गो माता में सभी देवी-देवताओं का वास : गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ 

गो माता में सभी देवी-देवताओं का वास : गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ 

गोरखपुर 
गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने कहा कि गो माता में सभी देवी देवताओं का निवास माना जाता है। सनातन हिन्दू इस विश्वास के साथ अनंतकाल से गो माता का संरक्षण एवं सवर्धन करता आया है। गोपाष्टमी का पर्व इसी आस्था एवं विश्वास के साथ मनाया जाता है। योगी कमलनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित गोशाला में पशुपालन विभाग एवं गोरखनाथ मंदिर द्वारा आयोजित गोपाष्टमी के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इसी आस्था और विश्वास के साथ प्रदेश सरकार के मुखिया गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ निर्वासित गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के दृष्टिगत अनेक फैसले लिए हैं।

उनकी अगुवाई में सरकार में अवैध बूचड़खानों और गो तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाई गई है। इसके पूर्व गोशाला में गोपाष्टमी का पर्व मना। गाय एवं नवजात बछड़े को प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ एवं मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने गुड़ खिला, माला पहना कर पूजन किया। गोशाला परिसर में कलश और दीप जलाकर विधिवत गो पूजन किया। उसके बाद सभी ने मिल कर हवन किया। हवन एवं पूजन के कार्यक्रम को मंदिर के प्रधान पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी एवं उनके शिष्यों ने पूर्ण कराया। उसके बाद गाय के दूध और चावल से विशेष प्रसाद जेवनरा बनाया गया।

गोइठा के आग पर हांडी में तैयार जेवनार प्रसाद सभी को वितरित किया। इस पूरे अनुष्ठान में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, मठ पुरोहित रामानुज त्रिपाठी वैदिक, कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी, विनय गौतम,पशुपालन विभाग गोरखपुर से डॉ बी पी सिंह, डॉ सरोज चौधरी, डॉ संजय सिंह, डॉ संजय  श्रीवास्तव, भोजपुरी गायक राकेश श्रीवास्तव , प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, गोशाला के मान मोहम्मद, शिव सरवन यादव, शिव शंकर, धर्मेन्द्र, गो सेवक राधे बाबा शामिल हुए।