गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस: पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता के घर पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस: पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता के घर पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

गोपालगंज  
बिहार के गोपालगंज जिले के पुरानी चौक मोहल्ले के निवासी व सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रामनाथ साहू के घर पर बदमाशों ने शनिवार की देर रात फायरिंग की। हालांकि इस वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मगर अधिवक्ता के घर वालों में दहशत है। 

फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान व एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल व नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किया है। 

गौरतलब है कि राम नाथ साहू हथुआ के रूपनचक में हुए तिहरे हत्याकांड में पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता हैं। मामले में कुचायकोट के विधायक व जिला पंचायत अधयक्ष समेत चार को आरोपित बनाया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।