खरीद-फरोख्त करना भाजपा का मूल कार्य बना- मंत्री सिंहदेव

खरीद-फरोख्त करना भाजपा का मूल कार्य बना- मंत्री सिंहदेव

रायपुर
 राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराए जाने की खबरों के बीच मंत्री टीएस सिंहदेव का भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि ख़रीद-फ़रोख़्त करना भाजपा का मूल कार्य बन गया है. मध्य प्रदेश में जो हुआ यह इसका ताज़ा उदाहरण हैं.

टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के निर्णय उनको स्वीकार्य नहीं है, मतदाताओं के मत के अनुसार विपक्ष में रहने से भाजपा को संतोष नहीं है. भाजपा को येन-केन-प्रकारेण सत्ता चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बहुमत ये लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं, जिससे मनमानी करते हुए कोई भी नियम-क़ानून को अपने अनुसार पास कर देश में लागू कर सके.

मंत्री सिंहदेव ने मध्य प्रदेश में हाल ही घटित घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ख़रीद-फ़रोख़्त करने वाले और इस प्रक्रिया में शामिल लोगों को छह सालों तक चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं होना चाहिए, अब ऐसे नियम-क़ानून की अब जरूरत है.