कोरोना से जंग की कमान डॉ. सुभाष मिश्रा के हाथों में

कोरोना से जंग की कमान डॉ. सुभाष मिश्रा के हाथों में

रायपुर
 प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से जंग की कमान डॉ. सुभाष मिश्रा के हाथों में सौंप दी है. विभाग ने डॉ. सुभाष को महामारी नियंत्रण का संचालक बनाया है. उनके पास पहले से ही संचनालय स्वास्थ्य सेवा में उप संचालक की जिम्मेदारी मिली हुई है.

डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि कोरोना का संक्रमण चक्र को तोड़ना किसी एक विभाग या व्यक्ति से संभव नहीं है. इस जंग में सभी लोगों की भूमिका है. कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें, मास्क लगाकर ही घर से निकले, साबून, सेनेटाइजर से हाथ को साफ करें, भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचे.

उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे सैंपल जांच संख्या बढ़ाया गया है, वैसे ही मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन वर्तमान समय में कोरोना वायरस के बढ़ने का एक कारण लोगों में कोरोना का भय़ नहीं होना है. पहले लोगों में डर था उस दौर में सक्रमण का फैलाव नहीं था. अब मरीज ज्यादा मिल रहे हैं. पहले से राज्य में कोरोना के लिए बेहतर ढ़ाचा के साथ काम जारी है. फिलहाल कमान दिया गया है.