कोरोना वायरस की वैक्सीन निर्माण में भारत सही मायने में आत्मनिर्भर बना: नरेंद्र मोदी

कोरोना वायरस की वैक्सीन निर्माण में भारत सही मायने में आत्मनिर्भर बना: नरेंद्र मोदी

 
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिन लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है उनसे बात की। इस दौरान पीएम ने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है जोकि हमारे देश के चल रहा है। आज देश के अंदर यह आत्मविश्वास और क्षमता है कि हम अपनी खुद की वैक्सीन बना रहे हैं, वो भी एक नहीं बल्कि दो वैक्सीन बना रहे हैं। कोरोना की वैक्सीन देश के हर कोने में पहुंच रही है, अब भारत पूरी तरह से इस मायने में आत्मनिर्भर बन चुका है।
 
इससे पहले पीएम मोदी ने असम के तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया था। इस दौरान पीएम ने कहा कि कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान हमारी शब्दावली का अहम शब्द ब गया है। यह हमारे भीतर घुलमिल गया है। जिस तरह से हमारे वैज्ञानिकों ने वैक्सीन के उत्पादन और रिसर्च की दिशा में काम किया वह भारत के साथ दुनिया के कई देशों को सुरक्षा कवच का भरोसा दे रही है।