कोरोना का कहर, चार दिन सील रहेगा ये विवि

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। रोजाना 10 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। उधर, मौतों का आंकड़ा भी दिन—प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसे में शिक्षण संस्थान भी इससे अछूते नहीं हैं। संक्रमण के चलते राजधानी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को पूरी तरह सील कर दिया गया है। विवि 7 मई तक पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान अधिकारी—कर्मचारी घर से काम करेंगे। इस संबंध में सोमवार को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिया है।