कोयला निकालते ओएचई तार की चपेट में आने से हुई किशोरी की मौत

कोयला निकालते ओएचई तार की चपेट में आने से हुई किशोरी की मौत

कोरबा
 ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पाम मॉल के सामने मालगाड़ी से कोयला निकालते 17 वर्षीय गुलशन कुरैशी ओएचई तार की चपेट में आने उसकी मौके पर मौत हो गई. चिमनी भट्ठा निवासी मृतिका अपने भाई के साथ कोयला निकलने आई थी.

मालगाड़ीकोयला लेकर कोरबा से बालको जा रही थी. इस दौरान शारदा विहार फाटक के पास ब्रेक डाउन होने की वजह से रुकी हुई थी. मालगाड़ी को खड़ा देख दोनों भाई-बहन कोयला निकालने मालगाड़ी के ऊपर चढ़े और गुलशन तार की चपेट में आ गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने वही से आरपीएफ और पुलिस को सूचना दी.

बता दें कि कोरबा में मालगाड़ियों के जरिए देश के कोने-कोने में कोयले की आपूर्ति की जाती है. इसके साथ ही मालगाड़ी से कोयला निकालने का काम भी बदस्तूर जारी है. पहले भी मालगाड़ी से कोयला निकालने के फेर में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन न तो रेलवे और न ही प्रशासन अब तक कोई ठोस योजना बना पाया है.