केपटाउन ब्लिट्ज के बल्लेबाजी सलाहकार बने हाशिम अमला

केपटाउन ब्लिट्ज के बल्लेबाजी सलाहकार बने हाशिम अमला

जोहानिसबर्ग
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला मजंसी सुपर लीग (एमएसएल) की टीम केपटाउन ब्लिट्ज के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में जुड़ गए हैं। एमएसएल का दूसरा सीजन आठ नवंबर से शुरू हो रहा है, जहां पहले मैच में केपटाउन को जोजी स्टार्स से भिड़ना है।
वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अमला टीम के साथ सिर्फ 25 नवंबर तक रहेंगे और तब तक टीम अपने 10 ग्रुप मैचों में से छह मैच खेल चुकी होगी। अमला ने इसी साल अगस्त में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

टीम के कोच एश्ले प्रिंस ने एक बयान में कहा, ‘अमला के पास अच्छा खासा अनुभव है और खेल की जानकारी भी है। हम उन्हें अपने टीम प्रबंधन का हिस्सा बनाने से खुश हैं।’ 36 साल के अमला ने करियर में 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 9282, वनडे में 8113 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 1277 रन बनाए।