कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला की पिटाई,कांग्रेस नेता गणेश तिवारी पर आरोप

कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला की पिटाई,कांग्रेस नेता गणेश तिवारी पर आरोप

रायपुर
छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक पत्रकार के साथ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने बेरहमी से मारपीट की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं, सरकार ने इस घटना पर चुप्पी साध ली है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पत्रकारों ने विरोध शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पत्रकार कमल शुक्ला अवैध खनन पर रिपोर्ट कर रहे थे। इसे लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भड़क गए हैं।

वहीं, पत्रकार कमल शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिटाई की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक के गुड़ों ने मुझे और एक पत्रकार को मारने की कोशिश की है। क्योंकि हम अवैध रेत खनन को लेकर स्टोरी कर रहे थे। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

आरोपी स्थानीय कांग्रेस नेता गणेश तिवारी पर है। पिटाई में कमल शुक्ला को सिर में गहरी चोट लगी है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द होगी। बताया जा रहा है कि पत्रकार ने पहले नगर पालिक की खबर लिखी थी। उसके बाद नाराज कांग्रेसी पार्षदों ने उसकी पिटाई की थी।