करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार,शक्कर सप्लाई के नाम पर लगाया था चूना

करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार,शक्कर सप्लाई के नाम पर लगाया था चूना

रायपुर
छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के कारोबारियों के शक्कर सप्लाई देने के नाम पर ठगी करने वाला ठगराज हितेश मधु को सूरत में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल गुढियारी व डूमरतराई थोक बाजार में कारोबार संचालित करने वाले थोक शक्कर कारोबारी सेवा ट्रेडर्स के संचालक पुंगालिया ने उन्हे ही 7 करोड की चपत लगाने की शिकायत रायपुर पुलिस में की थी और प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस उन्हे गिरफ्तार करने गई हुई थी। पकड़े जाने पर पता चला कि आरोपी अन्य राज्यों के कारोबारियों को भी चूना लगा चुका है।

राजधानी में शक्कर सप्लाई के नाम पर 7 कारोबारियों से 20 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी हितेश मधु को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। रायपुर पुलिस ने हितेश को गुजरात के सूरत जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यो के कारोबारियों से अब तक तकरीबन 50 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया जा चुका है। फिलहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर पुलिस गुजरात से लौट चुकी है।