कमलनाथ सरकार चार-माह में ही विफल-तोमर

कमलनाथ सरकार चार-माह में ही विफल-तोमर

मुरैना
तोमर ने कहा कि हजारों मुस्लिम बहनें देश भर में तीन तलाक से पीडि़त हैं। उनका जीवन बर्बाद हो गया है, सरकार उनके जीवन को आबाद करने की दृष्टि से और आने वाले समय में किसी बहन के साथ ऐसा अन्याय न हो, इस बिल के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं। पिछली सरकार में भी हम लोगों ने यह बिल पेश किया था और लोकसभा में पारित हो गया था, लेकिन राज्यसभा में पास नहीं हो सका था। इस बार लोकसभा में बहुमत के आधार पर बिल पेश हुआ है, उम्मीद है राज्यसभा में पास हो जाएगा। मप्र की कमलनाथ सरकार को लेकर तोमर ने कहा कि किसी भी सरकार को विफल होने में ढाई वर्ष का समय लगताा है, लेकिन कमलनाथ सरकार चार-पांच माह में विफलता के कगार पर खड़ी है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट हो चुकी है और विकास के सभी काम ठप पड़े हैं। अधोसंरचना विकास के किसी भी कार्य का पेमेंट नहीं किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में अफरा-तफरी का माहौल और कांग्रेस अंर्तकलह से ग्रस्त है।

कब तक यह सरकार रहेगी और कब गिरेगी यह कहा नहीं जा सकता। मप्र में हम विपक्ष में हैं और हमारे कार्यकर्ता सजग हैं। भाजपा की सरकार थी तो लोगों को २४ घंटे बिजली नहीं मिल रही थी। अब नहीं मिल रही है, इस पर भाजपा ने प्रदेश भर में लालटेन जुलूस निकालकर जनता की आवाज उठाई है। आगे भी भाजपा आवाज उठाती रहेगी।इससे पहले शताब्दी एक्सप्रेस से मुरैना आगमन पर रेलवे स्टेशन पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। समर्थन में नारेबाजी की और फूल मालाओं से लाद लिया। बाद में वे रेस्ट हाउस गए और दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होने के बाद हाइवे किनारे स्थित शहीद स्मारक पर जाकर देश के शहीदों को पुष्पांजलि दी। बाद में अमर शहीद पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तोमर ने श्रीबिहारी जी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। उसके बाद वे पोरसा तहसील में स्थित अपने पैतृक गांव औरेठी के लिए रवाना हो गए।