कंगना रनौत का संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब, 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं

कंगना रनौत का संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब, 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं

नई दिल्ली  
कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच की तकरार जारी है। कंगना ने अब अपना वीडियो शेयर कर संजय राउत को उनके 'हरामखोर लड़की' वाले बयान पर जवाब देते हुए उन्हें ओपन चैलेंज दिया है। वीडियो में कंगना कहती हैं, 'संजय जी आपने मुझे कहा कि मैं हरामखोर लड़की हूं। आप तो जानते ही होंगे इस देश में हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे, कितनी लड़कियों पर एसिड फेंका जा रहा है, कितनी लड़कियों के साथ काम पर गलत व्यवहार हो रहा है। यहां तक की उनके खुद के पति उनके मुंह, नाक, जबड़ा तोड़ रहे हैं। आपको पता है इसका जिम्मेदार कौन है? इसका जिम्मेदार है मानसिकता जिसका आपने भौंडा प्रदर्शन पूरे देश के सामने किया है। इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी।'

कंगना ने कहा, 'जब आमिर खान जी ने कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगता है तब किसी ने उन्हें हरामखोर नहीं कहा। यहां तक की नसीरुद्दीन जी ने जब कहा था तब उन्हें किसी ने नहीं बोला। मुंबई पुलिस की मैं तारीफ करते नहीं थकती थी, आप मेरे पुराने इंटरव्यूज देख लीजिए। लेकिन जब मुंबई पुलिस सुशांत के पिता की शिकायत नहीं दर्ज कर रहे थी तब उनकी मैंने उनकी निंदा की और ये मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है।'
 
कंगना ने आगे संजय राउत को चैलेंज करते हुए कहा, 'आप महाराष्ट्र नहीं हैं। आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की। संजय जी मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं। आपके लोग कह रहे हैं वे मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार डालेंगे। आप लोग मुझे मारिए क्योंकि इस देश की मिट्टी वो ऐसे ही खून से सींचकर बनी है। इस देश की गरिमा के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है और हमें भी अपना कर्ज निभाना है। मिलते हैं 9 सितंबर को। जय हिन्द...जय महाराष्ट्र।' कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आजादी है । मैं आजाद हूं।'

कंगना के पिता परेशान
कंगना ने इससे पहले अपने पिता का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में कंगना के पिता कहते हैं, आप मेरी शेरनी हैं। लेकिन हमें किसी से पंगा नहीं लेना। मुझे रात को नींद नहीं आई। 12 बजे का उठा हूं और सुबह 4 बजे तक जगता रहा।
 
कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आप मीडिया से लड़ सकते हैं। आप सरकार को चुनौती दे सकते हैं, लेकिन घर पर इस इमोशनल ब्लैकमेल को कैसे हैंडल किया जाए? मेरे घर के इस सीन से कौन-कौन रिलेट कर रहा है।'