ओपी गुप्ता 16 तक न्यायिक रिमांड पर जेल पहुंचे,फास्ट ट्रैक कोर्ट का आदेश

रायपुर
यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता को 16 जनवरी तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है। मेडिकल टेस्ट के बाद ओपी गुप्ता को फास्ट टै्रक कोर्ट में आज पेश किया गया। न्यायाधीश कुमारी राधिका सैनी की अदालत में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर और पीड़िता के दर्ज बयान के आधार पर आरोपी ओपी गुप्ता के खिलाफ आदेश जारी किया गया है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता के खिलाफ एक नाबालिग ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस शिकायत के आधार पर देर रात पुलिस ने ओपी गुप्ता को आधी रात घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने काफी देर तक ओपी गुप्ता से पूछताछ की, उसके बाद उसका मेडिकल भी कराया गया। इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से ओपी को 16 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में रखे जाने का आदेश दे दिया गया।