इंटीमेट होने से मना किया तो बॉलिवुड ने बाहर कर दिया: मल्लिका शेरावत

 

कई बार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्याह पहलुओं से दर्शक रूबरू नहीं होते हैं। ऐसा ही एक अनुभव बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भी शेयर किया। बड़े पर्दे पर अपने बोल्ड सींस से दर्शकों को चौंकाने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का कहना है कि इस छवि की एक कीमत होती है।

निर्देशक, सह-कलाकार सहित सभी को लगता था कि मैं आसानी से ‘समझौता’ कर लूंगी पर ऐसा नहीं है। 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ से बड़े पर्दे पर बोल्ड सीन का पर्याय बनी मल्लिका का कहना है कि इस छवि से लोगों को मेरे चरित्र पर टिप्पणी करने का मौका मिल गया।

मुझ पर कई तरह के आरोप लगे। अगर बड़े पर्दे पर आप शॉर्ट स्कर्ट पहनते हैं, किस करते हैं तो आपको अनैतिक महिला समझ लिया जाता है। मुझे फिल्मों से इसलिए बाहर निकाल दिया गया क्योंकि अभिनेता कहते थे कि तुम मेरे साथ संबंध क्यों नहीं बना सकतीं?

अगर तुम बड़े पर्दे पर ऐसा कर सकती हो तो निजी जिंदगी में ऐसा करने में क्या आपत्ति है? मैंने मना कर दिया और मेरे हाथ से कई फिल्में चली गईं। यह समाज की सोच को प्रतिबिंबित करता है, जिसका सामना महिलाएं हमारे देश में करती हैं।