अब देश के किसी भी कोने में बैठे-बैठे बनवाएं दिल्ली में बर्थ सर्टिफिकेट

अब देश के किसी भी कोने में बैठे-बैठे बनवाएं दिल्ली में बर्थ सर्टिफिकेट

नई दिल्ली
अगर आपके बच्चे का जन्म दिल्ली में हुआ है और आप देश के किसी दूसरे शहर में रहते हैं, तो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको दिल्ली आने की जरूरत नहीं है। आप जहां रहते हैं, वहीं से बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप बर्थ सर्टिफिकेट में सुधार करवाना चाहते हैं, तो भी आपको एमसीडी के सीएसबी सेंटर आने की जरूरत नहीं होगी। इन सभी सुविधाओं के लिए एक नया सॉफ्टवेयर डिवेलप किया जा रहा है। एमसीडी अफसरों के अनुसार, बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट डिलिवरी सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए शुक्रवार को रजिस्ट्रार जनरल ऑफिस के अधिकारियों के साथ तीनों एमसीडी अफसरों की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी। इस दौरान, एमसीडी अफसरों को बताया गया कि रजिस्ट्रार जनरल ऑफिस ने ऑनलाइन बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट डिलिवरी सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए एनआईसी के साथ मिलकर एक नया सॉफ्टवेयर डिवेलप किया है, जिसका ट्रायल चल रहा है। पुराना सॉफ्टवेयर साल 2004 में लॉन्च किया गया था और इसमें कई ऐप्लिकेशन काफी पुराने हैं। इससे ऑनलाइन सिटिजन सर्विसेज की डिलिवरी उतनी बेहतर नहीं है। नए सॉफ्टवेयर के लॉन्च होने के बाद बर्थ या डेथ सर्टिफिकेट के लिए किसी को एमसीडी के सीएसबी सेंटर आने की जरूरत नहीं होगी। लोग घर बैठे कहीं से भी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

खुद लॉगइन आईडी जनरेट करने की सुविधा
बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने की वर्तमान में जो प्रक्रिया है, उसके तहत किसी बच्चे का जन्म अस्पताल में होने पर वहीं से लॉग-इन आईडी बनाकर एमसीडी के सीएसबी सेंटरों पर भेजा जाता है। नए सॉफ्टवेयर के लॉन्च होने के बाद लोग अपने मोबाइल नंबर की सहायता से खुद ही अपना लॉग-इन आईडी बना कर बर्थ सर्टिफिकेट या डेथ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। 4 या 5 साल बाद किसी ने अपने बच्चे का नाम सर्टिफिकेट में चढ़वाना है, तो वह घर बैठे ही उसी लॉगइन आईडी से नाम भी चढ़वा सकता है। सालों बाद किसी को अपने नाम या सरनेम में सुधार कराना है, तो भी वह घर बैठे यह काम करा सकता है। नए सॉफ्टवेयर में यह सुविधा होगी कि लोग कहीं से भी बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।