मुंबई
डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के तमिलनाडु थिअट्रिकल राइट्स लायका प्रॉडक्शन्स ने हासिल किए हैं जिसने रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.O को प्रड्यूस किया था।
लायका प्रॉडक्शन्स ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के राइट्स 45 करोड़ में बेचे गए हैं। इस पर ऑफिशल अनाउंसमेंट होना बाकी है। लायका प्रॉडक्शन्स ने बुधवार को ट्विटर पर यह गुड न्यूज दुनिया के साथ शेयर की। पूरे तमिलनाडु के सिनेमाघरों में वे 'आरआरआर' को डिस्ट्रिब्यूट करेंगे।
लायका प्रॉडक्शन्स ने किया ट्वीट
लायका ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूरे भारत की सबसे बड़ी फिल्म 'आरआरआर' के तमिलनाडु थिअट्रिकल राइट्स हमने हासिल किए हैं।