स्टेट हेंगर में फोटोशूट मामला तूल पकड़ा,विमानन विभाग का चालक निपटा

स्टेट हेंगर में फोटोशूट मामला तूल पकड़ा,विमानन विभाग का चालक निपटा

रायपुर
सुरक्षागत नियमों का उल्लंघन कर पुलिस लाइन स्थित स्टेट हेंगर में नवविवाहित भाजपा नेता दंपत्ति के फोटोशूट करने का मामला तूल पकड़ लिया है। शिकायत के आधार पर इस मामले में विमानन विभाग ने चालक को निलंबित कर दिया गया है।  जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। हालांकि सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर कुछ पुलिस के जवान मौजूद भी रहते हैं लेकिन उस वक्त वे कहां थे यह भी जांच का विषय हो सकता है। विमानन विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है और एक तीन सदस्यों की कमेटी भी बना दी है। जो सप्ताह भर के भीतर रिपोर्ट देगी।

पता चला है कि जशपुर के भाजपा नेता संकेत साय ने अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित स्टेट हेंगर में फोटोशूट कराया। कुछ दिन पहले ही संकेत की शादी हुई है।  फोटो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है, और इसको सुरक्षा में गंभीर चूक माना जा रहा है। कांग्रेस नेता विकास तिवारी की शिकायत के बाद डायरेक्टर विमानन ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं, और विमानन विभाग के चालक को निलंबित कर दिया गया है। डायरेक्टर विमानन नीलम नामदेव एक्का ने बताया कि उक्त चालक ही दोनों को लेकर वहां पहुंचा था, और फिर वहां फोटो खिंचवाई। प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। एडिशनल डायरेक्टर कैप्टन जायसवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी से सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।  भाजपा नेता संकेत साय जशपुर जिले के कुनकुरी का रहने वाला है, और वह फूड कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया का छत्तीसगढ़ से सदस्य हैं। सवाल यह है कि एक भाजपा कार्यकर्ता को फोटोशूट के लिए स्टेट हेंगर खुलवा दिया गया,क्यों और किसके कहने पर?