सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट तो हुई जांच , मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान कर दिए फर्जी चेक

सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट तो हुई जांच , मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दान कर दिए फर्जी चेक

 मथुरा 
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए  मुख्यमंत्री राहत कोष में काफी लोग दान दे रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग इस राहत कोष में दान देने के  नाम पर फर्जीवाड़ा करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा हीएक मामला यूपी के मथुरा में सामने आया। यहां कुछ लोगों ने चेक के साथ सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कि की उन्होंने एक लाख रुपये दान किए हैं। इसके बाद बाद इस बात की जांच हुई तो मामला फर्जी निकला। वहीं कुछ लोगों ने  दो लाख और एक-एक लाख रुपए चेक के माध्यम से सीएम कोष में दिए जाने का दावा किया था। इनमें से एक ने तो दो लाख के चेक की फोटो कॉपी के साथ जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा था। 

अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई कि कुछ लोग जिलाधिकारी को फर्जी चेक जमा कराए हैं तो इस मामले की जांच हुई।  जिलाधिकारी ने इसकी जांच डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय से कराई। डिप्टी कलेक्टर ने उक्त तीनों चेकों के संबंध में संबंधित बैंकों में जाकर पड़ताल की तो पता चला कि चेकों वाले खातों से कोई धनराशि हस्तांतरित नहीं की गई है। इससे स्पष्ट हो गया कि इन लोगों ने चेक द्वारा दान दिए जाने का झूठा दावा किया था। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर ने दीपक गौड़, राजकुमार रावत और विभोर गौतम के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।