विश्व में कुल केस 2.38 करोड़,26 % नए केस भारत से

विश्व में कुल केस 2.38 करोड़,26 % नए केस भारत से

 नई दिल्ली
भारत में कोरोना का ग्राफ तेजी से चढ़ता जा रहा है. कुल मरीजों का आंकड़ा 31 लाख को पार कर गया है. भारत तीसरा देश है, जहां 30 लाख से अधिक मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इससे पहले अमेरिका और ब्राजील में 30 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं. खास बात है कि भारत में पिछले एक हफ्ते में दुनिया के 26 फीसदी केस सामने आए हैं.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 करोड़ 38 लाख से अधिक है, जिसमें 8 लाख 17 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. अब तक 1 करोड़ 63 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 66 लाख से अधिक है.

24 अगस्त को दुनिया में 2 लाख 13 हजार नए मामले सामने आए थे, जबकि इसी दिन अकेले भारत में नए मरीजों का आंकड़ा 59 हजार से अधिक था. ठीक इसी तरह 23 अगस्त को पूरी दुनिया में 2 लाख 10 हजार नए मामले सामने आए थे, जबकि भारत में नए मरीजों का आंकड़ा 61 हजार से अधिक था.

इसी तरह 22 अगस्त को पूरी दुनिया में 2 लाख 67 हजार मामले सामने आए, जबकि अकेले भारत में 70 हजार नए मामले सामने आए. 21 अगस्त को पूरी दुनिया में 2 लाख 58 हजार मामले सामने आए, जबकि अकेले भारत में 69 हजार नए मामले सामने आए. 20 अगस्त को पूरी दुनिया में 2.67 लाख मामले सामने आए, जबकि भारत में 68 हजार नए मामले सामने आए.

यानी पूरी दुनिया में आ रहे चार मामलों में से एक मामला भारत में सामने आ रहा है. भारत में अभी कुल मरीजों का आंकड़ा 31 लाख 67 हजार के पार है, जिसमें 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. अभी एक्टिव केस की संख्या 7 लाख से अधिक है.

देश में अभी रिकवरी रेट बढ़कर 75.92% पर पहुंच चुका है और यह दर बढ़ती ही जा रही है। वहीं, 22.24% मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि डेथ रेट घटकर 1.84% पर आ गया है। सोमवार को एक दिन में कुल 66,500 कोविड-19 मरीज ठीक हुए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 24 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,68,27,520 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,25,383 सैंपल सिर्फ कल यानी मंगलवार को टेस्ट किए गए।