लाउडस्पीकर में एलाउंस कर उपाध्याय ने लोगों से घर में ही रहने की अपील

लाउडस्पीकर में एलाउंस कर उपाध्याय ने लोगों से घर में ही रहने की अपील

रायपुर
बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए राजधानी रायपुर में 21 की रात 9 बजे से 28 की रात 12 तक लॉकडाउन रहेगा। इस लॉकडाउन का लोग पूर्णपालन करे इसके लिए विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय खुली गाड़ी में लाउडस्पीकर के माध्यम से एलाउंस करते हुए लोगों से 7 दिनों तक घर में ही रहने की अपील करते हुए नजर आए। उपाध्याय रविवार की शाम और सोमवार की शाम तक खुली गाड़ी में लोगों से अपील करेंगे।

उपाध्याय सुबह 9 बजे राजकुमार कॉलेज विवेकानंद आश्रम से खुली गाड़ी में सवार होकर निकले और इस दौरान वे  आमापारा चौक, अग्रसेन चौक, तेलघानी नाका, राठौर चौक, रामसागर पारा, तात्यापारा चौक, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली पारा, पुरानी बस्ती, टिल्लू चौक, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर, रायपुरा, सरोना से टाटीबंध चौक, महोबाबाजार से हीरापुर कोटा होते हुए भारत माता चौक, पहाड़ी चौक, गुढि?ारी पड़ाव,शिवानंद नगर, श्रीनगर, खमतरई चौक से फाफाडीह चौक से स्टेशन चौक से तेलघानी होते हुए रामनगर समता- चौबे कॉलोनी से रामकुंड से अनुपम गार्डंन, डंगनिया चौक,गोल चौक से इंजीनीयरिंग कॉलेज तक वाहन पर सवार होकर आम जनता से लाउडस्पीकर में एलाउंस करते हुए लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए 7 दिनों तक घर पर ही रहने की अपील कर रहे थे।