रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन पर आॅनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन पर आॅनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग


रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर गूगल मीट के माध्यम से इंजीनियिरिंग,सिगनल एवं परिचालन कर्मचारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें गेट बूम के क्षतिग्रस्त होने पर साइट प्रोटेक्सन हेतु गेटमैन का कार्य, ट्रैैैक मशीन एवं टावर कार का कार्य संचालन तथा स्टेशन कर्मचारी एवं गेटकीपर के द्वारा आॅलराइट सिगनल का आदान प्रदान। जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
इस संरक्षा सेमिनार में श्री लोकेश विश्नोई,अपर मंडल रेल प्रबंधकपरिचालनरायपुर,डॉ. डी. एन. बिस्वाल वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रायपुर एवं श्री आर. के. देवांगन सहायक मंडल संरक्षा अधिकारीरायपुर तथा संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, इंजीनियिरिंग एवं रनिंग कर्मचारियों को मिलाकर कुल 43 लोगों ने आॅनलाइन संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया।