राजनांदगांव में कोरोना से पत्रकार सहित दो की मौत

राजनांदगांव में कोरोना से पत्रकार सहित दो की मौत

राजनांदगांव
शहर में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई इनमें से एक शहर का वरिष्ठ पत्रकार पूरन साहू हैं उनके निधन से राजनांदगांव मीडिया में सारे लोग स्तब्ध रह गए हैं। 48 वर्षीय पूरन साहू ने राज्य के प्रतिष्ठित अखबारों में अपनी सेवाएं दी है। लंबे समय तक दैनिक भास्कर और हरिभूमि समेत स्थानीय अखबारों में काम किया।

बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पेंड्री स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचारार्थ दाखिल थे। लगातार उनकी सेहत में गिरावट आने के बाद उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया। पूरन साहू की पत्रकार बिरादरी में अच्छे कलमकार के रूप में गिनती होती थी। उनकी लेखन शैली और राजनीतिक लेखों की सराहना होती रही है। वह मूल रूप से लालबहादुर नगर क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने राजनांदगांव में ही तालीम हासिल की। एलएलबी तक शिक्षित साहू के निधन की खबर के बाद परिजन सदमे में है। इस बीच शहर के ही भरकापारा के सचिन सोनी नामक युवक की भी कोरोना के चलते मृत्यु हो गई है।