यूपी में कोरोना रिकवरी रेट 82 प्रतिशत, अब तक 5366 लोगों की मौत  

यूपी में कोरोना रिकवरी रेट 82 प्रतिशत, अब तक 5366 लोगों की मौत  

 लखनऊ 
उत्तर प्रदेश में अब तक 3,17,611 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 82.19 प्रतिशत हो गया है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 5366 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी हैै। सक्रिय मामलों की संख्या 61,300 है, इनमें से 31,751 लोग होम आइसोलेशन में हैं।  

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,53,458 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 91,45,828 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जारी कोविड वैक्सीन जिसका नाम 'COVAXIN' रखा गया है, उसके फेज-3 के ट्रायल की अनुमति प्रदान की गई है। अक्टूबर में लखनऊ में एसजीपीजीआई  और गोरखपुर में भारत बायोटेक के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज ट्रायल को लीड करेगा।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि बुधवार को प्रदेश की समीक्षा प्रधानमंत्री स्तर पर की गई थी, इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को निर्देश दिए हैं कि 16 जनपद, जिनमें कोविड मामलों की संख्या ज्यादा है, वहां विशेष रूप से विशेष सचिव स्तर का अधिकारी लगाया जाए। उन 16 जनपदों पर विशेष रूप से नजर रखी जाए। सीएम योगी ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश भी दिया है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को भी आगे बढ़ाने को कहा गया है। 2828 पब्लिक एड्रेस सिस्टम को बढ़ाकर कम से कम 5000 करने का निर्देश है।