यूपी पंचायत चुुनाव: अधिकारियों को तैयार करनी होगी ग्राउंड रिपोर्ट

यूपी पंचायत चुुनाव: अधिकारियों को तैयार करनी होगी ग्राउंड रिपोर्ट

अमरोहा  
यूपी में पंचायत चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए शासन ने गांवों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया है। टीम बूथवार आंकलन करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगी। रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस बल की तैनाती बूथों पर की जाएगी।

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। शासन के निर्देश पर गठित की गईं विभागीय टीमों को गांवों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। टीम में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ व पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है। टीम द्वारा बूथ स्तर पर यह रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि कौन से बूथ अतिसंवेदनशील और संवेदनशील है। इसके साथ ही कौन से बूथ अतिसंवेदनशील प्लस और सामान्य श्रेणी से संबंधित हैं। एडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि टीम द्वारा चुनाव में दावेदारी कर रहे लोगों के चाल, चलन, उनके क्रिया कलाप से लेकर अपराधिक इतिहास तक की पूरी जानकारी जुटाई जाएगी। बताया कि कवायद नामांकन दाखिल होने के आखिरी दौर तक जारी रहेगी। जिसके आधार पर मतदान से लेकर शांति व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस बल की तैनाती बूथों पर की जाएगी।