बिहार में लॉकडाउन: सुपौल में गैर जरूरी वाहनों के प्रवेश पर रोक, बॉर्डर पर लगा बैरियर

बिहार में लॉकडाउन: सुपौल में गैर जरूरी वाहनों के प्रवेश पर रोक, बॉर्डर पर लगा बैरियर

सुपौल

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे बिहार में लॉकडाउन घोषित करने के बाद भी मंगलवार को दूसरे दिन सड़कों पर गैरजरूरी वाहनों का परिचालन जारी रहा। सड़कों पर बेवजह भीड़ रही। हालांकि इसे लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है।सुपौल शहर के इंट्री प्वाइंट पर मंगलवार को बैरियर लगाया गया है। हालांकि सुबह में पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट नहीं थे। लेकिन शहर के लोहिया नगर चौक पर गैर जरूरी वाहन के आवाजाही को रोका जा रहा है। सड़क पर बीएमपी, जिला बल के साथ शेरनी दल की जवान न सिर्फ वाहनों को रोक रहे थे बल्कि उन्हें घरों में रहने की नसीहत भी दे रहे थे।

 

एसपी मनोज कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के बाद भी यदि लोग गैरजिम्मेदाराना काम कर रहे हैं तो इस पर प्रशासन कड़ाई से निपटेगा। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनिवार्य सेवा के अलावा दूसरे वाहन पर कार्रवाई करें। कहा कि यदि कोई संदिग्ध मरीज है तो इसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष में दें।