नौतपा की शुरुआत से पहले ही चढ़ा पारा, सात दिन खूब तपने के बाद 2 दिन मिलेगी राहत

नौतपा की शुरुआत से पहले ही चढ़ा पारा, सात दिन खूब तपने के बाद 2 दिन मिलेगी राहत

भोपाल
सूर्य के 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा की शुरुआत हो जाएगी. मध्य प्रदेश में हर साल की तरह इस बार भी नौतपा में पारा खूब चढ़ेगा. नौतपा के नो दिनों में से सात दिनों में तापमान में इज़ाफ़ा होने के साथ लू चलने के भी आसार हैं. नौतपा के 7 दिनों में सूरज के तीखे तेवर से लोगों को तेज़ गर्मी का एहसास होगा तो वहीं आखिरी दो दिनों में सूरज के तेवर थोड़े से नरम नज़र आएंगे.

प्रदेश भर में 16 मई तक लोगों को तीखी गर्मी से राहत थी लेकिन 17 मई के बाद तापमान में इज़ाफ़ा हुआ. प्रदेश में इन दिनों 26 जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है तो वहीं नौतपा में तापमान उच्च जिलों में 45 डिग्री के पार पहुंचने के आसार हैं

मई के महीने में कई सालों बाद इस साल यह मौका रहा जब लोगों को लू से राहत मिली है पर तापमान बढ़ने के साथ दो दिनों से निमाड़ में लू चल रही है. खरगोन के साथ पूरे निमाड़ में तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड होने के साथ गर्म हवा थपेड़े (लू )चले. नौतपा में प्रदेश भर के ज्यादातर जिले लू की चपेट में रहेंगे. मालवा, निमाड़, चंबल के जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुँचने के आसार हैं.

नौतपा पर ग्रह नक्षत्र का प्रभाव रहता है. मौसम वैज्ञानिक और ज्योतिषविद का कहना है कि रोहणी नक्षत्र में सूर्य के रहते 9 दिनो तक गर्मी पड़ती है. रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है, जो सूर्य के प्रभाव में आ जाता है. गुरु और शनि की वक्री चाल के चलते नौतपा इस पर खूब तपेगा लेकिन शुरुआती 7 दिनों में पारा चढ़ने से लोगों को तेज गर्मी का एहसास होगा. 30 मई को शुक्र के अपनी ही राशि वृषभ में अस्त होने के कारण गर्मी में कमी आ जाएगी. नौतपा के आखिरी दो दिनों में तेज हवा और आंधी चलने या बारिश होने के भी आसार नजर आ रहे हैं.

प्रदेश भर में खरगोन में पारा खूब चढ़ा है. खरगोन में तापमान 45डिग्री के पार पहुँचने से लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का एहसास हो रहा है. रायसेन 43.6डिग्री, रतलाम, शाजापुर में 43.5 डिग्री, खंडवा 43.1 डिग्री, नोगांव-दमोह 43 डिग्री, गुना 42.8 डिग्री,ग्वालियर-राजगढ़ 42.7 डिग्री, उज्जैन-सागर 42.6डिग्री, खजुराहो-42.2डिग्री, भोपाल-ोहोशंगाबाद 42डिग्री, टीकमगढ़ 41.7 डिग्री, जबलपुर 41.3डिग्री, सीधी-उमरिया-मंडला 41.4 डिग्री, उमरिया 41.1डिग्री,सतना 40.7 डिग्री, छिंदवाड़ा-40.6डिग्री, बैतूल-40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

सूर्य घूमते हुए मध्य भारत के ऊपर आ जाता है और जब यह कर्क रेखा के पास पहुंच जाता है तब 90 डिग्री की पोजीशन में होता है जिससे किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ती है. इसी कारण तापमान बढ़ जाता है. हालांकि मई के दिनों में दिन बड़े होते हैं और रेडिएशन भी ज्यादा होता है. यही वजह है कि पृथ्वी इन दोनों भट्टी की तरह तपती है. पृथ्वी के तपने के कारण ही नौतपा में लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होता है.

मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि प्रदेश भर में अभी मौसम पूरी तरह से शुष्क है यानी किसी भी जिले में ना तो बारिश के आसार हैं और ना ही तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी की आशंका है. हालांकि एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस 22 मई से बन रहा है लेकिन इसका असर मध्यप्रदेश में नहीं होगा. प्रदेश भर में तापमान में इजाफा होगा. नौतपा के पहले बूंदाबांदी और बारिश होने के आसार नहीं है. 10 से 17 मई के बीच जिलों में होने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी और बारिश प्री मॉनसून एक्टिविटी ही है. मानसून के सक्रिय होने से पहले इस तरह की प्री मॉनसून एक्टिविटीज देखी जाती है.