दिव्यांग मंजेश को मिलेगी हर संभव सुविधा

दिव्यांग मंजेश को मिलेगी हर संभव सुविधा


ग्वालियर ।  ग्राम पंचायत लोहगढ़ निवासी शारीरिक रूप से नि:शक्त बालिका कु. मंजेश बघेल पुत्री नारायण बघेल को शासन एवं प्रशासन से हर संभव मदद दी जायेगी। यह निर्देश महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने दिए। कु. मंजेश बघेल गुरुवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री के ग्वालियर निवास पर पहुंची थीं। उल्लेखनीय है कु. मंजेश बघेल दोनों पैर और हाथ से नि:शक्त हैं। मंत्री ने इस मौके पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह को कु. मंजेश बघेल की हर संभव मदद करने के निर्देश देते हुए कहा कि कु. मंजेश बघेल की समय-समय पर होने वाली फिजियोथैरेपी, पढ़ाई, आवास आदि की भी व्यवस्था की जाए।