तेजी के साथ शेयर बाजार बंद, सोना-चांदी की कीमत में आई गिरावट

तेजी के साथ शेयर बाजार बंद, सोना-चांदी की कीमत में आई गिरावट

मुंबई

सेंसेक्स में 304 अंकों का उछाल
बीएसई सेंसेक्स 304.38 अंक उछलकर 39,878 और एनएसई निफ्टी 76.45 अंक मजबूत होकर 11,738.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं, भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 73.33 प्रति डॉलर पर पहुंच गई। रुपया 73.53 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान लगातार मजबूत हुआ। अंतत: यह 13 पैसे की बढ़त के साथ 73.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को रुपया 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना बुधवार को 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 386 रुपये यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,129 लॉट के लिये कारोबार हुआ। सोना के फरवरी 2021 के माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 530 रुपये यानी 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,319 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 729 लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयार्क में सोने का भाव 0.68 प्रतिशत घटकर 1,895.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी में 546 रुपये की गिरावट
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में चांदी की कीमत बुधवार को 546 रुपये की गिरावट के साथ 60,025 रुपये किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 546 रुपये यानी 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,025 रुपये किलो रह गयी। इसमें 16,404 लॉट के लिये कारोबार हुआ। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.80 डॉलर प्रति औंस बोली जा रही थी।

कच्चा तेल वायदा में गिरावट
वायदा बाजार में कच्चा तेल बुधवार को 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,934 रुपये प्रति बैरल रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 38 रुपये यानी 1.28 प्रतिशत की हानि के साथ 2,934 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 2,922 लॉट के लिये कारोबार हुआ। कच्चातेल के नवंबर माह में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 33 रुपये यानी 1.1 प्रतिशत की हानि के साथ 2,972 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 139 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 1.77 प्रतिशत की हानि के साथ 39.95 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था और ब्रेंट क्रूड का भाव 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.06 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।