तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में जड़ी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में जड़ी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

दुबई
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी। यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सीजन की सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। पूरन ने यह कारनामा किया सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ। यह नहीं, यह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल में लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है। कैरेबियाई बल्लेबाज पूरन ने उस वक्त बैटिंग करने मैदान पर आए थे जब पंजाब शुरुआती विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन पूरन तो सोच कर आए थे कुछ भी हो जाए अपने अंदाज में ही बैटिंग करनी है। वह देखने को भी मिला। उन्होंने पारी का 9वां ओवर करने आए अब्दुल समद को जमकर निशाना बनाया। इस ओवर में उन्होंने 4 छक्के और एक चौका जड़ते हुए मात्र 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। समद के इस ओवर में 28 रन बने।

पूरन 37 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के उड़ाए। उन्हें करिश्माई स्पिनर राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसाया। बता दें कि इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 202 रनों का लक्ष्य रखा। अभी तक शांत बैठी हैदराबाद की डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 201 रनों तक पहुंचाया। बेयरस्टो ने 97 रनों की अपनी पारी में सिर्फ 55 गेंदों का सामना कर सात चौके और छह छक्के मारे। वॉर्नर ने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। पंजाब के लिए रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लिए।