ट्रक ने ठोका साइबर सेल की गाड़ी को, 5 जवान घायल

ट्रक ने ठोका साइबर सेल की गाड़ी को, 5 जवान घायल


रायपुर। आरंट में हुए लूटकांड की जांच कर वापस आ रही साइबर सेल के वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे 6 में से 5 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया।

पिछले दिनों हुए आरंग लूटकांड की जांच के लिए रायपुर से स्कार्पियों क्रमांक सीजी 04 एमएल 6346 में सवार होकर 6 जवान गए हुए और जांच पूरी तरह टीम वापस रायपुर आ रही थी तभी आरंग-खरोरा के बीच भैंसा गांव के पास आरंग से धान लेकर खरोरा की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियों और ट्रक दोनों सड़क किनारे लगे खेत में जा पहुंचे, इस दौान स्कॉर्पियों खेत में उल्टी पलट गई और उसमें सवार पांच जवान एएसआई किशोर सेठ, प्रधान आरक्षक आशीष द्विवेदी व जमील खान, आरक्षक वीरेंद्र कुमार व कृपा सिंधु पटेल बूरी तरह से नीचे दब गए। ग्रामीणों की मदद से जैसे-तैसे इन जवानों को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। खरोरा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से घायल जवानों को रामकृष्ण केयर अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। सभी जवानों के सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोट पहुंची है। घटना के बाद ट्रक को छोड़कर ट्रक चालक फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक को जप्त कर जांच शुरू कर दी है।