छत्तीसगढ़ की बेटियों ने नेपाल के पोखर में जीता सोना

छत्तीसगढ़ की बेटियों ने नेपाल के पोखर में जीता सोना

रायपुर
नेपाल के पोखर में संपन्न हुए इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा-2021 में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मैडल अपने नाम किया है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सभी खिलाडि?ों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

नेपाल के पोखर में हाल ही में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में राज्य के कुल 8 खिलाडि?ों ने हिस्सा लिया था, जिनमें चार महिला व चार पुरूष खिलाड़ी शामिल हुए। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किया है। गृहराज्य लौटने के पश्चात इन सभी खिलाडि?ों ने आज संसदीय सचिव-विधायक विकास उपाध्याय से मुलाकात की है। उपाध्याय ने सभी विजयी खिलाडि?ों की शानदार जीत व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले खिलाडि?ों में आरक्षक प्रमिला कुंजाम ने रायफल शूटिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी तरह जागृति साहू ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक, लक्ष्मी साहू रायफल शूटिंग रजत पदक, के. पदमा रजत पदक जीता है। पुरूष वर्ग के खिलाडि?ों में आरक्षक सतीश मिश्रा प्रधान आरक्षक कांकेर ने शॉटपुट इवेंट में स्वर्ण पदक, आरक्षक अरूण शर्मा बालोद ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक तथा प्रधान आरक्षक विजय बहादुर जगदलपुर ने हेमर थ्रो स्पर्धा में रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। ज्ञात हो कि महिला आरक्षक लक्ष्मी साहू ने इसके पूर्व गुजरात में अपने कौशल का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया था।