गरीब लड़की के खाते में आ गए 10 करोड़ रुपये

गरीब लड़की के खाते में आ गए 10 करोड़ रुपये

बलिया
   अगर आपके बैंक खाते में हजार दो हजार रुपये भी ना रहे और अचानक पता चले कि उसमें 10 करोड़ रुपये हैं तो सोचिए आपकी क्या हालत होगी. अगर वो पैसे लॉटरी के जरिए मिला हो तो आप खुश हो सकते हैं और खर्च करने के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन अगर वो पैसा बिना किसी कारण के आए तो कोई भी डर जाएगा.

कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के बलिया में जहां एक लड़की के खाते में 9 करोड़ 99 लाख रुपये आ गए. बलिया के रूकूनपुर गांव की रहने वाली 16 साल की सरोज को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए.

दरअसल इलाहाबाद बैंक की बांसडीह शाखा में सरोज ने साल 2018 में खाता खुलवाया था. एक दिन जब वो बैंक पहुंची और अपने खाते की जानकारी ली तो उसे पता चला कि उसके खातों में हजारों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये हैं. बैंक ने इतनी बड़ी रकम खाते में देखने के बाद उस खाते से लेन-देन पर फिलहाल रोक लगा दी.

मां के साथ बैंक पहुंची लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस बैंक के सहयोग से मामले की जांच कर रही है. पुलिस इसे साइबर फ्रॉड का मामला मान रही है. रूकूनपुर गांव की रहने वाली सरोज ने साल 2018 में ही बैंक में खाता खुलवाया था.

उसने बताया कि कानपुर देहात के निलेश नाम के शख्स ने पीएम आवास का लाभ दिलाने के बहाने उससे आधार कार्ड और दस्तावेजों का फोटोकॉपी ले लिया था. सरोज ने बताया कि एक दिन उसे डाक के जरिए एटीएम कार्ड आया जिसे उसने निलेश के कहने पर उसके पते पर भेज दिया.

बैंक कर्मचारियों के मुताबिक उस खाते से लगातार लेन- देन किया जा रहा है जिसकी सरोज को भनक तक नहीं है. अब जिस निलेश ने सरोज का खाता खुलवाया था उसका नंबर भी बंद आ रहा है.

हैरान करने वाली बात यह है कि सरोज ने पढ़ाई नहीं की है और वो सिर्फ बहुत मुश्किल से अपना नाम लिख पाती है. ऐसे में उसे जालसाजी का शिकार बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है.