'कश्‍मीर के बारे में झूठी बातें फैला रहा पाकिस्‍तान'

संयुक्‍त राष्‍ट्र
संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत ने एक बार फिर पाकिस्‍तान की पोल खोलते हुए कहा कि पाक ने हमेशा कश्‍मीर के बारे में झूठी बातें फैलाने का प्रयास किया लेकिन वो  असफल रहा है।  भारत ने कहा कि दक्षिण एशिया में पाकिस्‍तान 'आतंकवाद का केंद्र' है। साथ ही इससे पहले अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्‍तान पर ऐसी ही टिप्‍पणी कर चुके हैं।

पाक द्वारा फिर कश्‍मीर के मुद्दे को संयुक्‍त राष्‍ट्र में उठाने के बाद भारत की ओर से ये टिप्‍पणी की गई। यूएन में पाक के प्रतिनिधि ने कहा कि मानवाधिकार उच्चायुक्त ने कश्मीर में कई उल्लंघनों की पहचान की है और साथ ही कहा है कि आधारहीन आरोपों को दोहराने से कोई लाभ नहीं । जानकारी के मुताबिक, पाक प्रतिनिधि ने कहा कि कश्मीर कभी भारत का हिस्सा नहीं था। 

इसके बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के पहले सचिव संदीप कुमार बाय्यापु ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'पाकिस्‍तान लगातार और सनकी प्रयास के तहत जम्मू-कश्मीर को लेकर झूठी कहानियां फैला रहा रहा है। लेकिन आतंकवाद का केंद्र पाकिस्‍तान अपने नापाक इरादों में न कभी सफल हुआ है और न कभी भविष्‍य में होगा।' उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत इस पर आगे बढ़ना नहीं चाहता था लेकिन पाकिस्‍तान की टिप्‍पणी के बाद उसे ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा।