उच्च शिक्षा विभाग: प्रदेश के सभी यूजी-पीजी कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों की वृद्धि

उच्च शिक्षा विभाग: प्रदेश के सभी यूजी-पीजी कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों की वृद्धि

भोपाल
प्रदेश के सभी शासकीय व आटोनोमस कॉलेजों में यूजी-पीजी कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों की वृद्धि कर दी गई है। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार प्राचार्य अपने संसाधनों एवं सुविधा के अनुसार 30 प्रतिशत तक वृद्धि कर सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में सीटों की वृद्धि के 7 से 12 अक्टूबर तक पोर्टल खोला जाएगा। यह घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए की है।

मंत्री यादव ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में एडमिशन के लिए 5 अगस्त से काउंसलिंग शुरू की गई थी, इसमें यूजी में एडमिशन के लिए 7 अक्टूबर को सेकंड सीएलसी राउंड के साथ समाप्त हो रही है। लेकिन कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के किन्ही कारणों से एडमिशन नहीं हो पाए हैं। वहीं हाल ही प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘रुक जाना नहीं’ एवं सप्लीमेंट्री के एग्जाम लगभग 45 हजार से अधिक स्टूडेंट पास हुए हैं। इनके यूजी में एडमिशन की जिम्मेदारी सरकार की है। चूंकि अधिकांश सरकारी कॉलेजों में सीटें फुल हो चुकी हैं। इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा कॉलेजों में 15 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि की जा रही है। इसमें 15 प्रतिशत तो शासन स्तर पर सीटें स्वत: बढ़ जाएंगी। इसके बाद यदि कोई कॉलेज अपने स्तर सीट वृद्धि करना चाहता है, तो 7 से 12 अक्टूबर तक खुलने वाले पोर्टल में आॅनलाइन आवेदन कर सकता है।

प्रायवेट कॉलेज भी बढ़ा सकेंगे सीट
प्रायवेट कॉलेज या अनुदान प्राप्त कॉलेज यदि अपनी यूजी-पीजी की सीटें बढ़ाना चाहते हैं, तो संबंधित विवि को आवेदन कर सीट वृद्धि कर सकते हैं। संबंधित विवि 12 अक्टूबर वेरीफिकेशन कर इसकी अनुमति देंगे।

रजिस्टर्ड स्टूडेंट दोबारा कर सकेंगे चॉइस फिलिंग
सीएलसी का तीसरा अतिरिक्त राउंड 9 अक्टूबर से शुरू होगा। इसमें रुक जाना नहीं और सप्लीमेंट्री के पास नए स्टूडेंट तो रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग व वेरिफिकेशन कराएंगे ही। साथ वह स्टूडेंट जो पहले राउंडों में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वह फिर से चॉइस फिलिंग कर अपने मनपसंद कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे। इसके साथ सभी आवेदकों को प्रोफाइल एडिट करने व वेरिफिकेशन को दोबारा मौका दिया जाएगा। इस तीसरे सीएलसी राउंड में कॉलेजों द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा।

ऐसे चलेगा तीसरा सीएलसी राउंड

  • यूजी में रजिस्ट्रेशन, वेरीफिकेशन व चॉइस फिलिंग : 9 अक्टूबर से
  • कॉलेजों द्वारा मेरिट लिस्ट का प्रकाशन : 19 अक्टूबर
  • आनलाइन शुल्क जमा कर एडमिशन : 19 से 26 अक्टूबर तक
  • पीजी में रजिस्ट्रेशन, वेरीफिकेशन व चॉइस फिलिंग : 14 अक्टूबर से
  • कॉलेजों द्वारा मेरिट लिस्ट का प्रकाशन : 24 अक्टूबर
  • आनलाइन शुल्क जमा कर एडमिशन : 24 से 29 अक्टूबर तक