आयकर नोटिस मिलने पर शरद पवार ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

आयकर नोटिस मिलने पर शरद पवार ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कई नेताओं को आयकर विभाग की तरफ से मिले नोटिस को लेकर केंद्र सरकार पर व्यंग कसते हुए मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार को कई लोगों से बहुत प्यार हैं। आयकर विभाग ने दरअसल पवार समेत उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को पिछले चुनावों में दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे पर स्पष्टता मांगते हुए नोटिस जारी किया है।  इस संबंध में शरद पवार ने मीडियाकर्मियों से मुंबई में बातचीत करते हुए कहा, 'हां,मुझे भी आयकर विभाग की तरफ से नोटिस मिला हैं।' उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'लगता है केंद्र सरकार कई लोगों को बेहद प्यार करती हैं। मुझे चुनावी हलफनामे को लेकर आयकर विभाग की तरफ से नोटिस मिला है।' वरिष्ठ नेता ने कहा, 'भारत निवार्चन आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग ने वर्ष 2009, 2014 और 2020 के चुनाव हलफनामों को लेकर नोटिस भेजा है।' उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिवसेना,कांग्रेस और एनसीपी की महाविकास अघाड़ी सरकार है जिसमें से दो प्रमुख पार्टियों के प्रमुख नेताओं को आयकर विभाग की तरफ से नोटिस मिला हैं।