पिछली बैठक में बताए कई काम अब भी पूरे नहीं
awdhesh dubey
विदिशा। सांसद लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक हमेशा की तरह औपचारिकता ही रही। बैठक में उन विषयों पर चर्चा हुई जो पिछली बैठक अप्रैल में हुई थी। तब से लेकर अब तक कोई काम विभागों द्वारा नहीं किया गया। बैठक में भाजपा के ही विधायक अपनी परेशानियों का रोना रोते रहे। करीब तीन घंटे चली बैठक महज औपचारिकता जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरन सिंह दांगी, विदिशा विधायक कल्याण सिंह ठाकुर, कुरवाई विधायक वीर सिंह पंवार समेत अन्य सम्माननीय सदस्यगणों के अलावा कलेक्टर एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत सीईओ दीपक आर्य और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।