SC/ST एक्ट पर बोले अखिलेश- किसी को चैन से जीने नहीं देगी भाजपा

लखनऊ
देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और राजनीतिक तौर पर उत्तर प्रदेश सबसे प्रमुख प्रदेश है, क्योंकि अक्सर देश के जो प्रधानमंत्री बने हैं। वह ज्यादातर उत्तर प्रदेश से ही रहे हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण हैं। लोकसभा के मद्देनजर समाजवादियों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच अपनी बात रखने का मौका मिले। जिसके चलते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया है।

एससी एसटी एक्ट को लेकर भाजपा को घेरा 
अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार किसी को भी आराम से रहने नहीं देगी। किसी को शांति से जीवन जीने नहीं देगी। इसलिए भाजपा सबको परेशान करना चाहती है। पहले नोटबंदी से परेशान किया नोटबंदी से कोई भी बचा हो तो बता दो। गरीबी इनके लिए मुद्दा नहीं है। महंगाई इनके लिए मुद्दा नहीं है, केवल समाज में जातियों में झगड़ा हो जाए और उस चीज में लाभ उठा ले यही उनका काम है। अन्याय किसी के साथ नहीं होना चाहिए हर आदमी परेशान है। लेकिन बीजेपी को यह लगता है कि जब आदमी परेशान होते हैं तो बीजेपी को वोट ज्यादा मिलेंगे।

सपा लगातार कर रही संगठन की बैठक 
उन्होंने कहा कि सपा लगातार संगठन की बैठक कर रही है। आज सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक की जा रही है। क्योंकि जब चुनाव शुरू हो तो हम मुद्दों के साथ तैयार रहें। इन सभी को देखते हुए बैठक की जा रही है मुद्दे क्या है। किसान का कर्ज माफ हुआ कि नहीं माफ हुआ। नौजवानों को कितनी सुविधाएं दी। डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। देश अर्थव्यवस्था में पीछे रह गया।

जो पैसा बचे उससे हनुमान चालीसा खरीद लें योगी 
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी तो यह भी कह रहे थे कि अगर बंदर भागना है, तो हनुमान चालीसा पढ़ लीजिए। हमने कल भी कहा उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी सरकार थी तो मथुरा और आगरा में बंदर पकड़ने के लिए करोड़ों का टेंडर हुआ था। अभी भी मौका है उस टेंडर को कैंसिल कर दें, जो पैसा बचे उससे हनुमान चालीसा खरीद कर लोगों को बढ़ावा दें।

कुंभ के लिए दिया ये बड़ा बयान
कुभं को लेकर भी अखिलेश ने योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले तो यह बात भाजपा को पता होना चाहिए कि जो इतिहास कहता है। सबसे पहले कन्नौज के राजा हर्षवर्धन ने कुंभ शुरू किया था। कुंभ में कभी किसी को न्योता नहीं दिया जाता है सभी अपनी आस्था से वहां पर आते हैं कुंभ की परंपरा यही थी भाजपा तो नई परंपरा चालू कर रही है। हमने जब कुंभ कराया था तब हैवेल्स यूनिवर्सिटी ने वहां पर शोध भी किया कि लोग इतनी भारी मात्रा में कैसे आते हैं, जाते हैं और रहते हैं।