रिंग रोड का निरीक्षण, ठेकेदार एवं सीजीआरडीसी के अधिकारियों को नोटिस

अम्बिकापुर, कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने अम्बिकापुर के रिंग रोड निर्माण करने वाली एजेंसी को रिंग रोड का नव निर्माण शीघ्र सुनिष्चित करने तथा लोगों एवं वाहनों के सुचारू संचालन के लिए आवष्यक मरम्मत कराने के निर्देष दिए हैं। बारिष में रिंग रोड की स्थिति खराब होने तथा वाहनों के परिवहन में आने वाली परेषानियों को दृष्टिगत रखकर आज अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा द्वारा रिंग रोड की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने गांधी चौक से मिषन चौक, महाराणा प्रताप चौक, लरंग साय चौक, भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड तथा नमना रोड से होते हुए रिंग रोड का निरीक्षण किया तथा निर्माण एजेंसी एवं छŸासगढ़ सड़क विकास निगम के अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया। उन्होंने रिंग रोड के गड्ढ़ो को दो दिवस के भीतर समतलीकरण करने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के आवागमन एवं बारिष के कारण रिंग रोड की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण लोगों को असुविधा हो रही है, अतएव सड़क का तत्काल मरम्मत आवष्यक है। उन्होंने रिंग रोड स्थित सभी स्थानों का निरीक्षण कर ठेकेदार एवं छŸासगढ़ सड़क विकास निगम के अधिकारियों को आवष्यकतानुसार शीघ्र मरम्मत कराने निर्देषित किया है। अपर कलेक्टर ने ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी को सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए श्रम शक्ति एवं मषीनरी बढ़ाने के निर्देष दिए हैं। इस दौरान सीएसपी श्री आर.एन. यादव द्वारा रिंग रोड में वाहनों की पार्किंग को हटाने तथा वाहनों की लोडिंग क्षमता का भी निरीक्षण करते हुए संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिए गए। उन्होंने वाहन चालकों को नवनिर्मित सीसी रोड पर वाहन पार्किंग बिल्कुल न करने निर्देषित किया है। निरीक्षण के दौरान प्रषिक्षु डीएसपी श्री दीपक मिश्रा, तहसीलदार श्री रमेष मोर, सीजीआरडीसी के श्री अभिषेक विष्वकर्मा तथा ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।