Nokia 3.1 एंड्रॉइड वन भारत में लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स


एचएमडी ग्लोबल ने अपने भारतीय फैन्स के लिए गुरुवार को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 3.1 लॉन्च कर दिया है। भारत से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मॉस्को में लॉन्च किया था। नोकिया 3.1 पिछले साल लॉन्च नोकिया 3 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने Nokia 3.1 के अलावा Nokia 5.1 और Nokia 2.1 को भी ग्लोबली लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसमें ये स्मार्टफोन सबसे पहले एंड्रॉइड अपडेट मिलने वाले डिवाइस में शामिल होगा।

Nokia 3.1 एंड्रॉइड वन की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को भारत में 10,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इस कीमत पर इस फोन का 2 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध होगा। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि ये 21 जुलाई से खरीदारी के लिए सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर में बेचा जाएगा। इसके अलावा इस फोन को नोकिया की वेबसाइट और पेटीएम से भी खरीदा जा सकेगा।

Nokia 3.1 एंड्रॉइड वन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Nokia 3.1 को 5.2 इंच की आईपीएस एचडी+ डिस्प्ले दिया है। इसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 720 है और इसकी स्क्रीन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन का डिसप्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। डिजाइन की बात करें, तो नोकिया के इस स्मार्टफोन में मैटल बैजल और पॉलिकॉर्बोनेट बैक पैनल दिया है। ये फोन अल्ट्रा कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ आता है, जो इस प्राइस कैटेगिरी में फोन को बेस्ट ऑप्शन बनाता है। कंपनी ने इस फोन को ब्लू कॉपर, ब्लैक क्रोम और वाइट आइरन कलर वेरिएंट में पेश किया है।

नोकिया के इस फोन में MediaTek 6750 चिपसेट दिया है। कंपनी ने इस फोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 2GB रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। हालांकि भारत में इस फो को सिर्फ 2 जीबी रैम वेरिएंट में ही पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस फोन का स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 3.1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर दिया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

नोकिया स्मार्टफोन में बैटरी पावर बैकअप के लिए 2990 एमएएच की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए हैं।