भोले नाथ को ज्ञापन

surendra tripathi

उमरिया जिले में 23 जुलाई से लगातार अनशन पर बैठे लिपिक वर्गीय संगठन ने श्रावण मॉस के प्रथम सोमवार को भोले नाथ को ज्ञापन सौंपा वहीँ कहे कि भोले नाथ यह सरकार हमारी वेतन विसंगति दूर कर दे नहीं तो इस सरकार को ही दूर कर दे |

Memorandum to Bhole Nathउमरिया जिले में 23 जुलाई से लगातार हड़ताल पर बैठे लिपिक वर्ग कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष राम चरण साकेत अपने साथियों सहित सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आज श्रावण मॉस के प्रथम सोमवार को भगवान भोले नाथ का सहारा लिए, जिले के प्रसिद्द सागरेश्वर नाथ मंदिर में भूत भावन भगवान भोले नाथ को ज्ञापन सौंप कर भगवान से मांग किये कि भोले नाथ सरकार को सद्बुद्धि दें कि हमारी मांगों को मान लें और यदि हमारी मांग नहीं मानते हैं तो इस सरकार को ही दूर कर दें, वहीँ अगली रणनीति के बारे में कहे कि 2 अगस्त को मुख्य मंत्री के उमरिया जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनसे मिल कर अपनी मांग रखेंगे और अगर एक सप्ताह में सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम लोग अगले सप्ताह भोपाल कूच करेंगे और वहां हड़ताल पर बैठेंगे |

गौरतलब है कि 2003 में भी कर्मचारी वर्ग दिग्विजय सरकार से नाराज हुआ था और उसका खामियाजा आज तक कांग्रेस भुगत रही है कहीं ऐसा न हो कि इस बार भी इनकी मांगों को न मान कर सरकार को वही खामियाजा भुगतना पड़े |