‘‘एजूकेशन हब में प्रवेश हेतु लाटरी आज ’’

कोरबा, छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सत्र 2018-19  से प्रत्येक विकासखण्ड, नगर पालिका निगम क्षेत्र के एक-एक शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं को अंग्रेजी माध्यम में सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति दी गई हैं। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय शैक्षणिक परिसर (एजूकेशन हब) स्याहीमुड़ी कोरबा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा बी.पी.एल. वर्ग के 60-60 बालिकाओं हेतु आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा हैं।
       'Lottery today for entry into education hub'इस वर्ष एजुकेशन हब में कक्षा पहली तथा छठवीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। एजुकेशन हब में प्रवेश हेतु आवेदकों की संख्या कक्षा पहली हेतु 218 तथा कक्षा छठवीं हेतु 186 प्राप्त हुई है। आवेदनों की संख्या अधिक होने के कारण प्रवेश हेतु आवेदकों का चयन लाटरी पद्धति द्वारा किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.के. कौशिक ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल स्याहीमुडी कोरबा में 27 जुलाई 2018 को दोपहर 2 बजे से खुली लाटरी के द्वारा प्रवेश हेतु चयन सूची का निर्धारण किया जायेगा। एजुकेशन हब स्याहीमुड़ी कोरबा में पूर्णतः आवासीय शिक्षा व्यवस्था होगी तथा छात्राओं को परिसर में संचालित छात्रावास में रहकर ही अध्ययन करना होगा।