जनपद अध्यक्ष - सरपंचों ने की रेत खदान सौंपने की मांग

janpad-president-sarpanchs-demanding-transfer-of-sand-quarry
Syed Sikandar Ali
मंडला - मंगलवार को जनसुनवाई में जनपद पंचायत मवई के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के करीब 1 दर्जन से अधिक सरपंच जिला मुख्यालय पहुंचे। जिला योजना भवन में आयोजित जन सुनवाई के दौरान मवई जनपद पंचायत की अध्यक्ष राजेश्वरी मनोटिया के साथ पहुंचे सरपंचों ने जिला प्रशासन से विकास कार्यों के लिए रेत उपलब्ध कराने की मांग की।
जनपद पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायतों में शासकीय योजनाओं के तहत बड़ी मात्रा में प्रधानमंत्री आवास, सीसी रोड, शौचालय आदि का निर्माण कार्य चल रहा है। रेत के अभाव में सभी शासकीय निर्माण कार्य रुक गए हैं। यदि किसी जगह से वाहन मालिक रेत लेकर आते हैं तो पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा धारा 379 के तहत कार्यवाही की जाती है। इससे वाहन मालिके ने पंचायतों तक रेत पहुंचाना बंद कर दिया हैं जिससे ग्राम पंचायत के समस्त विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि रेत की भीषण समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द इसका निराकरण किया जाए। रेत उपलब्ध न होने से ग्राम पंचायत में शासकीय निर्माण कार्य रुके हुए हैं। क्षेत्र में खसरा नंबर 165 मैनपुरी खदान और खसरा नंबर 259 झगड़ा टोला खदान है इन खदानों को ग्राम पंचायत के सुपुर्द कराया जाए जिससे रेत उत्खनन कर समस्त शासकीय निर्माण कार्य समय में पूरे किए जा सके।