HIV पॉजिटिव ब्लड से बनाया गया राजकुमारी डायना का पोर्ट्रेट, ये है वजह

नई दिल्ली
ब्रिटेन की राजकुमारी डायना ने साल 1987 में एक HIV के मरीज से हाथ मिलाया था. इसके बाद उन्होंने एक पॉवरफुल मैसेज के साथ HIV से पीड़ित मरीज को इस रोग का चिह्न भी भेजा था. राजकुमारी डायना की इस बात से प्रेरित होकर आर्टिस्ट Conor Collins ने उनका एक पोर्टेट तैयार किया है. राजकुमारी डायना के पोर्टेट को बनाने के लिए उन्होंने HIV पॉजिटिव ब्लड और डायमंड डस्ट का प्रयोग किया है. HIV पॉजिटिव ब्लड और डायमंड डस्ट से बना हुआ राजकुमारी डायना का ये पोर्ट्रेट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पोर्टेट को बनाने का उद्देश्य समाज में HIV को लेकर बनी स्टीरियोटाइप सोच को तोड़ना है.
 
कोनोर ने अपने एक ट्वीट में लिखा, राजकुमारी डायना के HIV से पीड़ित मरीज से हाथ मिलाने पर दुनियाभर के लोगों को बेहद हैरानी हुई थी. सदियां गुजरने के बाद, आज भी HIV से पीड़ित लोगों को उसी नजर से देखा जाता है. उन्होंने आगे लिखा कि इसके पीछे मुख्य कारण ये है कि लोग HIV के प्रति जागरूक नहीं हैं. 'हमें HIV की सही जानकारी होनी चाहिए. ये बीमारी 'किस' करने या 'छूने' से नहीं होती है.'

बता दें, ब्रिटेन की राजकुमारी डायना का जन्म 1 जुलाई 1961 को ब्रिटेन के एक शाही कुलीन परिवार में द ऑनरेबल डायना स्पेन्सर के तौर पर हुआ था. डायना ने प्रिंस चार्ल्स से शादी की थी. डायना को आज भी ब्रिटेन की जनता उनकी खूबसूरती, बेबाकी और चैरिटी के लिए याद करती है.