धौंस दिखाकर सिपाही के मुफ्त में कपड़े ले जाने की कोशिश पर हंगामा

मुरैना मुरैना पुलिस लगातार विवादों में घिरी रहती है.ताजा मामला क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही सतेंद्र गुर्जर का शनिवार को शिवम गारमेंट्स के व्यापारी से कपड़ों के पैसे को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें व्यापारी और सिपाही के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. मौके पर पहुंचे क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय लोधी को भी व्यापारियों ने आड़े हाथों लिया तो उनसे भी झड़प हुई. व्यापारियों ने इस बीच मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.यह सतेंद्र गुर्जर पर आरोप पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यह सिपाही विवाद में घिरा रहा है. हालांकि पुलिस ने आरक्षक व व्यापारी दोनों तरफ से आवेदन लेकर मामले की जांच की बात कही है, लेकिन अपने ही विभाग के आरक्षक के खिलाफ जांच भी एक जांच का विषय होगा. सदर बाजार स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान शिवम गारमेंट्स के व्यापारी का आरोप है कि एक युवक ने उनके यहां आकर कपड़े खरीदे और पहन कर जाने लगा.जब उससे पैसे मांगे तब तक खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बता रहा युवक सतेंद्र गुर्जर गुस्से में आ गया. वह पैसे मांगने वाले दुकानदार के नौकर  को चोर बताकर ले जाने लगा. जब व्यापारी ने यह सब देख पैसे मांगे तो सिपाही ने कपड़ों के पैसे देने से मना कर दिया और पिस्टल दिखाकर धमकाने लगा व मारपीट कर दी.जिस पर सारा हंगामा हुआ.